तनवीर संघा का ऑस्ट्रेलिया के लिए यादगार डेब्यू, दक्षिण अफ्रीका के 4 बल्लेबाजों को बनाया शिकार
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने डरबन में खेले टी-20 सीरीज के पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 111 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवा गेंदबाज तनवीर संघा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया। अपने पहले मुकाबले में ही संघा ने यादगार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम क्रिकेट बुक में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज करवा लिया। आइए संघा के प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
संघा ने कप्तान मार्करम समेत इन बल्लेबाजों को बनाया अपना शिकार
दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज संघा ने मुकाबले में अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पैल में 7.80 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनकी फिरकी में फंसने वालों में प्रोटियाज कप्तान एडेन मार्करम, डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स और मार्को येन्सन शामिल रहे। उनका आत्मविश्वास देखकर ऐसा नहीं लगा कि वह अपना पहला ही अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे।
टी-20 मैचों में कैसा रहा है प्रदर्शन?
21 साल के इस युवा गेंदबाज ने अब तक 32 टी-20 क्रिकेट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 16.84 की गेंदबाजी औसत और 7.47 की इकॉनमी रेट से 46 विकेट लेने में सफलता हासिल की है। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है। वह अब तक 2 बार 4 विकेट हॉल ले चुके हैं। संघा ने 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 और 5 लिस्ट-A क्रिकेट मैचों में 7 विकेट लिए हैं।
बीमार जैम्पा के स्थान पर मिला खेलने का मौका
इस मैच में संघा के खेलने की संभावना न के बराबर थी। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिन एडम जैम्पा को बीमार होने के चलते मैच से हटना पड़ा। जैम्पा का बाहर होना सिंघा के लिए वरदान साबित हुआ और उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए मौके पर चौका मार दिया। मैच में संघा के अलावा, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी और स्पेंसर जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 डेब्यू किया।
ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को लगभग एकतरफा अंदाज में जीतते हुए सीरीज की शानदार शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए थे। टीम के लिए कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 92 रन और टिम डेविड ने 64 की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका टीम 15.3 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर केवल 115 रन ही बना सकी और 111 रन से मुकाबला हार गई।