दूसरा टेस्ट: 463 रनों से पीछे है इंग्लैंड, ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड मजबूत स्थिति में है। पहली पारी में 553 रन बनाने के बाद कीवी टीम ने इंग्लैंड को एक झटका दे दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 90/1 का स्कोर बनाया है। एलेक्स लीस (34*) और ओली पोप (51) क्रीज पर जमे हुए हैं। आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरे दिन का खेल।
मिचेल और ब्लंडेल के बीच हुई 236 रनों की साझेदारी
पहले दिन डैरिल मिचेल 81 रन बनाकर नाबाद थे और उन्होंने पहले सेशन में ही इस सीरीज का अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। मिचेल के शतक पूरा करने के बाद पहले दिन 67 के स्कोर पर नाबाद रहने वाले टॉम ब्लंडेल ने भी अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के छह गेंद बाद ही ब्लंडेल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए और उनकी मिचेल के साथ 236 रनों की साझेदारी समाप्त हुई।
डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाने से चूके ब्रेसवेल
ब्लंडेल के आउट हो जाने के बावजूद मिचेल ने सधी हुई बल्लेबाजी जारी रखी और माइकल ब्रेसवेल के साथ मिलकर न्यूजीलैंड के लिए छठे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की। डेब्यू टेस्ट खेल रहे ब्रेसवेल ने 49 रन बनाए और अपने पहले अर्धशतक से एक रन से चूक गए। ब्रेसवेल के आउट होने के बाद दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया था और मिचेल पर पारी को चलाते रहने के दबाव आ गया था।
190 रन बनाकर आउट हुए मिचेल
190 रनों की पारी खेलने के बाद मिचेल आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और अपने पहले टेस्ट दोहरे शतक से चूक गए। मिचेल ने अपनी पारी में 318 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और चार छक्के लगाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जैक लीच को दो-दो विकेट मिले।
पोप और लीस के बीच हुई है शानदार साझेदारी
इंग्लैंड ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद लीस और पोप ने शानदार बल्लेबाजी की है। दोनों के बीच 144 गेंदों में 84 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। पोप ने अपने टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक लगाया है। पोप ने अब तक छह चौके और दो छक्के लगाए हैं। लीस ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 77 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली है।