इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टेस्ट: पहले दिन मेहमानों का रहा जलवा, ऐसा रहा दिन का खेल
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 258/7 का स्कोर खड़ा किया है। रोरी बर्न्स (81) ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाए। सीरीज का पहला मैच मिस करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में शानदार वापसी की और दो विकेट अपने नाम किए। आइए जानते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल।
इंग्लैंड ने की सधी शुरुआत, अचानक लगे दो झटके
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की और ओपनर्स ने अपनी टीम के लिए अच्छा काम किया। पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने 72 रनों की साझेदारी की। डॉमिनिक सिब्ली ने 35 रन बनाए और मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। स्कोरबोर्ड में एक ही रन का इजाफा हुआ था कि नील वैग्नर ने जैक क्रॉली को खाता खोले बिना ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
इंग्लैंड ने गंवाए लगातार अंतराल पर विकेट
दो विकेट खोने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन मैट हेनरी ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। हेनरी ने कप्तान जो रूट (4) का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलाई। ओली पोप (19) ने डेनियल लॉरेंस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। पोप को अजाज पटेल ने आउट किया। जेम्स ब्रेसी लगातार दूसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए।
बर्न्स और लॉरेंस ने लगाए शानदार अर्धशतक
पिछले मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले बर्न्स ने इस मैच में भी शानदार पारी खेली और 81 रन बनाए। 187 गेंदों की अपनी पारी में बर्न्स ने 10 चौके लगाए। यह उनका नौवां टेस्ट अर्धशतक था। 127 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए युवा डेनियल लॉरेंस ने भी लगातार संघर्ष जारी रखा और अपना तीसरा टेस्ट अर्धशतक लगाया। लॉरेंस ने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की।
इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने एंडरसन
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का यह 162वां टेस्ट मैच है। वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने एलिस्टेयर कुक (161) का रिकॉर्ड तोड़ा है।