Page Loader
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करते हुए एटकिंसन ने झटके 4 विकेट, बनाए रिकॉर्ड्स 
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करते हुए एटकिंसन ने किया प्रभावित (तस्वीर: X/@surreycricket)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करते हुए एटकिंसन ने झटके 4 विकेट, बनाए रिकॉर्ड्स 

Sep 02, 2023
02:47 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 4 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वह इंग्लैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। आइए उनके प्रदर्शन और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

शानदार रहा एटकिंसन का प्रदर्शन 

एटकिंसन ने अपने पहले ओवर के चौथी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (2) का विकेट लेकर विपक्षी टीम की खराब शुरुआत कर दी। इसके बाद उन्होंने टिम साइफर्ट (39), टिम साउथी (8) और लॉकी फर्ग्यूसन (0) के विकेट लिए। दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने अपने आखिरी तीनों विकेट अपने तीसरे ओवर के दौरान ही लिए। उन्होंने कुल 2.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 20 रन दिए। वह अपनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

रिकॉर्ड 

एटकिंसन ने बनाया यह रिकॉर्ड 

एटकिंसन अब इंग्लैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करते हुए गेंदबाजी में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने जॉन लुईस का लगभग डेढ़ दशक पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। बता दें कि जॉन ने जनवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने डेब्यू टी-20 मैच में 6 की इकॉनमी रेट के साथ 24 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।

लेखा-जोखा 

इंग्लैंड ने जीता मुकाबला 

इंग्लैंड से विल जैक्स (19) और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। धीमी शुरुआत के बाद बेयरस्टो (86*) और हैरी ब्रूक (66) ने अर्धशतक लगाए और इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर के बाद 198/4 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 8 रन के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इसके बाद भी मेहमान टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और पूरी टीम 13.5 ओवर में 103 रन बनाकर आउट हो गई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

एटकिंसन ने पुरुषों की द हंड्रेड प्रतियोगिता में ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेलते हुए 6 पारियों में 10 विकेट लिए थे। वह नाथन सॉटर (11) के बाद अपनी टीम से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।