Page Loader
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: फिन एलन ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 
फिन एलन सीरीज में न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (तस्वीर: X/@ICC)

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: फिन एलन ने जमाया टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े 

Sep 03, 2023
09:49 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच रविवार को खेले जा रहे तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में फिन एलन ने शानदार शतकीय पारी खेली। सलामी बल्लेबाज एलन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ठोस पारी खेलते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। आइए एलन की इस पारी और उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही एलन की पारी और साझेदारी 

न्यूजीलैंड के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक एलन ने विकेट पतन के बीच मजबूती से खड़े रहते हुए टीम को संभाला। उन्होंने पारी में 156.60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 83 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 छक्के जमाए। एलन ने दूसरे विकेट के लिए टिम सीफर्ट के साथ 44 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद उन्होंने तीसरे विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स के साथ 88 रन जोड़े।

रिपोर्ट

एलन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर 

दाएं हाथ के बल्लेबाज एलन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 31 मैच खेले हैं। इतनी ही पारियों में वह अब तक 23.32 की औसत से 723 रन बना चुके हैं। वह इस प्रारूप में 101 के उच्चतम स्कोर के साथ 3 अर्धशतक के अलावा एक शतक भी जमा चुके हैं। एलन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज साल 2021 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ किया था।

रिपोर्ट

इस साल कैसा रहा है एलन का प्रदर्शन? 

एलन का इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस साल अब तक 6 मैचों में उन्होंने 26.00 की औसत और 140.54 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में इस साल उन्होंने 83 के उच्चतम स्कोर के साथ 1 अर्धशतक जमाया है। वर्तमान सीरीज में एलन ने न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 3 मैचों में 107 रन बनाए हैं।

रिपोर्ट

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 203 रन का लक्ष्य 

कीवी टीम ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य दिया है। कीवियों ने मुकाबले में 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए। एलन के अलावा टीम की ओर से फिलिप्स ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 34 गेंदों में 69 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से युवा तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने 2 विकेट लिए। ल्यूक वुड और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिए।