इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: डेविड मलान शतक जमाने से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान (96) ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में शानदार पारी खेली।
मलान ने सूझबूझ भरी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से बाहर निकाला। एक समय इंग्लैंड ने अपने दोनों शुरुआती विकेट 13 रन पर ही गंवा दिए थे।
हालांकि, मलान यहां दुर्भाग्यशाली भी रहे और अपना 5वां वनडे शतक जमाने से केवल 4 रन से चूक गए।
आइए मलान की पारी और उनके आंकड़े जानते हैं।
पारी
ऐसी रही मलान की पारी और साझेदारी
मलान इस मुकाबले में अपनी शैली के विपरित कुछ धीमी बल्लेबाजी करते हुए दिखे। उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए पारी को अच्छे से संवारा।
इस पारी में उन्होंने 101.05 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 95 गेंदों में 96 रन बनाए। उन्होंने पारी में 12 चौके और एक छक्का भी लगाया।
तीसरे विकेट के लिए मलान और बेन स्टोक्स के बीच 165 गेंदों में 199 रनों की विशाल साझेदारी हुई।
प्रदर्शन
साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रहे मलान
मलान ने साल 2023 में 8 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान इस खिलाड़ी ने 66.28 की उम्दा औसत के साथ 464 रन बनाए हैं।
उनकी स्ट्राइक रेट 93.17 की रही है। उन्होंने इस साल 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है।
उन्होंने अपने वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन इसी साल बनाए हैं। साल 2022 में उन्होंने 59.40 की औसत से 297 रन बनाए थे।
बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार है मलान का रिकॉर्ड
36 साल के मलान का न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है।
इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में ही अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान उन्होंने 75.00 की प्रभावशाली औसत और 101.35 की स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाए हैं।
आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिहाज से इंग्लैंड के लिए मलान की फॉर्म काफी महत्वपूर्ण रहेगी। वह लगातार टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब हो रहे हैं।
आंकड़े
कैसा रहा है मलान का वनडे करियर?
मलान ने अब तक 20 वनडे मैचों में 57.44 की शानदार औसत से 919 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन रहा है।
उन्होंने अपना पहला वनडे मैच आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2019 में खेला था।
मलान वनडे क्रिकेट में 93.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। इंग्लैंड के शीर्ष क्रम में यह खिलाड़ी काफी अहम रोल निभाता है।