
बेन स्टोक्स ने वनडे में इंग्लैंड के लिए बनाया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर, जानिए उनके रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (182) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बुधवार को शतक जमा दिया।
स्टोक्स ने खराब शुरुआत से टीम को उबारते हुए एक शानदार पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत ही उनकी टीम वापसी करने में सफल रही।
स्टोक्स के वनडे क्रिकेट करियर का चौथा शतक है और यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने 76 गेंदों का सामना किया।
आइए स्टोक्स की पारी और उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही स्टोक्स की पारी और साझेदारी
इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक स्टोक्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
उन्होंने पारी में 146.77 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंदों में 182 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और 9 छक्के जमाए।
स्टोक्स ने इस मुकाबले में तीसरे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी डेविड मलान के साथ मिलकर 165 गेंदों में 199 रन जोड़े।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्टोक्स वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके बाद सूची में जेसन रॉय (180) और एलेक्स हेल्स (171) हैं।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा रहा है स्टोक्स का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर स्टोक्स का कीवी टीम के खिलाफ वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है।
इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक 16 मैचों में 55.08 की औसत से 661 रन बनाए हैं। ये उनका इंग्लैंड के खिलाफ पहला ही शतक है।
गेंदबाजी में उन्होंने 31.87 की औसत से 16 विकेट भी हासिल किए हैं। इस बीच, 52 रन देकर 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण रहा है।
रिपोर्ट
स्टोक्स के वनडे करियर पर एक नजर
32 वर्षीय स्टोक्स का वनडे क्रिकेट करियर काफी प्रभावशाली रहा है।
उन्होंने 108 वनडे 40.50 की औसत और 96.37 की स्ट्राइक रेट से 3,159 रन बनाए हैं। 182 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 4 शतक और 22 अर्धशतक भी जमाए हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 42.39 की औसत और 6.05 की इकॉनमी रेट से 74 विकेट लिए हैं। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
रिपोर्ट
वापसी सीरीज में स्टोक्स का कमाल
स्टोक्स ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिहाज से उनकी वनडे क्रिकेट में फिर से वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्तमान वनडे सीरीज उनकी वापसी सीरीज ही है। इस सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 मैचों में 235 रन बना दिए हैं।
सीरीज में उनके बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेरिल मिचेल (175) का नंबर है।