चौथा वनडे: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 वनडे मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार को लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम सीरीज सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाकर आगे चल रही है। न्यूजीलैंड अंतिम मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ करवाना चाहेगा।
इससे पूर्व दोनों टीमों के बीच 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली गई थी जो 2-2 से ड्रॉ रही थी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इंग्लैंड
बेहद संतुलित नजर आ रही है इंग्लिश टीम
बेन स्टोक्स ने संन्यास के बाद वापसी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में उन्होंने इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (182) खेली थी।
सैम कर्रन अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, वहीं लियाम लिविंगस्टोन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से छाप छोड़ी है।
संभावित एकादश: जो रूट, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, डेविड विली, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, रीस टॉपले और मोईन अली।
न्यूजीलैंड
कीवी टीम के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ सबसे बड़ी समस्या यही है कि उसके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है।
टीम किसी दिन बहुत अच्छा खेलती है और किसी दिन बहुत खराब। वर्तमान सीरीज में पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद अगले दोनों मैचों में टीम हर विभाग में साधारण दिखाई दी।
संभावित एकादश: डेवोन कॉनवे, फिन एलन, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और रचिन रविंद्र।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 94 बार आमना-सामना हुआ है। इंग्लिश टीम ने इनमें से 44 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने भी 44 मैच जीते हैं। इस बीच, 2 मैच टाई और 4 मैच बेनतीजा भी रहे।
इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं। यहां इंग्लैंड ने 20 और न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं। इस बीच, 2 मैच बेनतीजा भी रहे।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों से होगी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
दोनों टीमों की ओर से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है।
जोस बटलर ने पिछले 10 वनडे मैचों में 513 रन बनाए हैं। डेरिल मिचेल ने पिछले 9 मैच में 542 रन बनाए हैं।
आदिल राशिद ने पिछले 7 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। मैट हेनरी ने पिछले 9 मैचों में 12 विकेट झटके हैं।
इस प्रदर्शन को देखते हुए इन खिलाड़ियों से अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर और डेवोन कॉनवे।
बल्लेबाज: डेविड मलान, फिन एलन और ग्लेन फिलिप्स।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (उपकप्तान), डेरिल मिचेल (कप्तान) और लियाम लिविंगस्टोन।
गेंदबाज: टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और आदिल राशिद।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 15 सितंबर (शुक्रवार) को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर लाइव देखा जा सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले 13 वनडे मैचों में मेजबान टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है। इंग्लैंड ने इस दौरान 10 मैचों में जीत दर्ज की है। न्यूजीलैंड इस दौरान केवल 3 मैच ही जीत पाई है।