टी-20 विश्व कप, पहला सेमीफाइनल: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने चुनी गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। अबुधाबी में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की टीम: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट। इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, मोइन अली, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद और मार्क वुड।
इंग्लैंड ने बनाई हुई है बढ़त
अब तक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 21 बार आपस में भिड़ी है, जिसमें इंग्लिश टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने सात मैच जीते हैं। वहीं टी-20 विश्व कप में दोनों देशों के बीच रोचक मुकाबला रहा है। अब तक टी-20 विश्व कप में हुई आपसी भिड़ंत में तीन में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है जबकि दो में कीवी टीम जीती है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
इस विश्व कप में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अब तक पांच मैचों में 120.00 की जबरदस्त औसत से 240 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड से मार्टिन गुप्टिल ने पांच मैचों में 35.20 की औसत और 131.34 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए। गेंदबाजी में अब तक ट्रेंट बोल्ट सबसे घातक रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 10.45 की औसत और 5.84 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने अब तक 112 मैचों में 2,424 रन बनाए हैं। वह 2,500 रन पूरे करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (2,111) रनों के मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2,140) को पीछे छोड़ सकते हैं। अब तक 106 विकेट ले चुके टिम साउथी विकेटों के मामले में लसिथ मलिंगा (107) को पीछे छोड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं।