
टी-20 विश्व कप, पहला सेमीफाइनल: एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सामने न्यूजीलैंड की कठिन चुनौती रहने वाली है। यह मुकाबला 10 नवंबर को अबुधाबी में खेला जाना है।
इंग्लैंड को अपने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका से शिकस्त मिली है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची है।
आइए जानते हैं एक-दूसरे के खिलाफ अब तक कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड ने बनाई हुई है बढ़त
अब तक इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 21 बार आपस में भिड़ी है, जिसमें इंग्लिश टीम ने 13 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने सात मैच जीते हैं।
वहीं टी-20 विश्व कप में दोनों देशों के बीच रोचक मुकाबला रहा है। अब तक टी-20 विश्व कप में हुई आपसी भिड़ंत में तीन में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है जबकि दो में कीवी टीम जीती है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन
इस विश्व कप में इंग्लिश सलामी बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने अब तक पांच मैचों में 120.00 की जबरदस्त औसत से 240 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक भी लगाया है।
दूसरी तरफ गेंदबाजी में आदिल राशिद सबसे सफल रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 13.37 की औसत से आठ विकेट ले लिए हैं।
क्रिस जॉर्डन ने पांच मैचों में छह विकेट ले लिए हैं।
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
इस विश्व कप में न्यूजीलैंड से मार्टिन गुप्टिल सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 35.20 की औसत और 131.34 की स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाए।
गेंदबाजी में अब तक ट्रेंट बोल्ट सबसे घातक रहे हैं। उन्होंने पांच मैचों में 10.45 की औसत और 5.84 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
वहीं इश सोढ़ी अब तक 15.25 की औसत से आठ विकेट ले चुके हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने अब तक 112 मैचों में 2,424 रन बनाए हैं। वह 2,500 रन पूरे करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बन सकते हैं।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (2,111) रनों के मामले में ब्रेंडन मैकुलम (2,140) को पीछे छोड़ सकते हैं।
अब तक 106 विकेट ले चुके टिम साउथी विकेटों के मामले में लसिथ मलिंगा (107) को पीछे छोड़कर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन सकते हैं।