Page Loader
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड: मोईन अली ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
मोईन अली ने लिए 3 विकेट (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड: मोईन अली ने झटके 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Nov 08, 2023
09:51 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ऑलराउंडर मोईन अली ने बेहतरीन गेंदबाजी की। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने 8.2 ओवर में 5 की इकॉनमी से 42 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने डच टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (38), रूलोफ वान डेर मेरवे (0) और पॉल वैन मीकेरेन (4) को पवेलियन भेजा। गेंदबाजी के अलावा मोईन ने बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों पर 4 रन भी बनाए।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में मोईन का प्रदर्शन

टूर्नामेंट में मोईन के प्रदर्शन की बात करें तो यह कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले मैच में मात्र 11 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच के लिए टीम में जगह मिली थी। उस मैच में भी इंग्लिश ऑलराउंडर 15 रन ही बना पाए थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 15 और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ पिछले मैच में 42 रन की पारी खेली थी।

प्रदर्शन

वनडे में मोईन का प्रदर्शन

मोईन ने 28 फरवरी, 2014 को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले 136 वनडे की 110 पारियों में 24.66 की औसत और 98.57 की स्ट्राइक रेट से 2,343 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं। उन्होंने 126 पारियों में 49.14 की औसत और 5.32 की इकॉनमी से 106 विकेट भी झटके हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/46 विकेट का है।