वनडे विश्व कप 2023: बास डी लीडे ने इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में बुधवार को नीदरलैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजी ऑलराउंडर बास डी लीडे ने थोड़ी महंगी गेंदबाजी की। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने 10 ओवर में 7.40 की इकॉनमी से 74 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लीडे ने हैरी ब्रूक (11), क्रिस वोक्स (51) और डेविड विली (6) का विकेट अपने नाम किया। मौजूदा टूर्नामेंट में लीडे का यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
टूर्नामेंट में लीडे का प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 में लीडे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए थे और 4 विकेट भी लिए थे। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 18 रन और 1 विकेट, दक्षिण अफ्रीका का खिलाफ 2 रन और 2 विकेट, श्रीलंका के खिलाफ 6 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 रन और 2 विकेट लिए। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 17 रन और अफगानिस्तान के खिलाफ 3 रन बनाए।
ऐसा रहा है लीडे का वनडे करियर
लीडे ने साल 2018 में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 38 मैचों में 30.92 की औसत से 38 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 6.32 की रही है। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/52 रहा है। इसके अलावा उन्होंने 36 पारियों में 25.20 की औसत और 67.07 की स्ट्राइक रेट से 882 रन बनाएा हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया।