इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: दूसरे वनडे में इन 4 इंग्लिश खिलाड़ियों ने किया अपना डेब्यू
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे मैच में आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे इस मैच में जैक क्रॉली के नेतृत्व में खेल रही इंग्लिश टीम से 4 खिलाड़ियों ने अपना वनडे डेब्यू किया। आइए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इन खिलाड़ियों के करियर के बारे में जानते हैं।
सैम हैन
दाएं हाथ के बल्लेबाज सैम हैन ने अपने अब तक के लिस्ट-A करियर में छाप छोड़ी है। 28 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 62 लिस्ट-A मैचों में लगभग 57 की औसत और 86.19 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,898 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। घरेलू क्रिकेट में वारविकशायर का प्रतिनिधित्व करने वाले हैन का जन्म हांगकांग में हुआ है। दिलचस्प रूप से वह ऑस्ट्रेलिया से अंडर-19 स्तर पर खेल चुके हैं।
जेमी स्मिथ
जेमी स्मिथ घरेलू क्रिकेट में सरे की टीम से खेलते हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अब तक 15 लिस्ट-A मैचों में 42.50 की औसत और 82.36 की स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 85 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक लगाए हैं। 23 वर्षीय युवा स्मिथ 49 फर्स्ट क्लास मैचों में 2,750 रन बना चुके हैं। अपने टी-20 करियर में उन्होंने 59 मैचों में 871 रन बनाए हैं।
टॉम हार्टले
टॉम हार्टले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में लंकाशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अब तक सिर्फ 3 लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 1 विकेट है। 24 वर्षीय टॉम ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 19 मैच खेले हैं, जिसमें 39 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 82 टी-20 मैचों में 7.85 की इकॉनमी रेट के साथ 68 विकेट लिए हुए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
टॉम के पिता बिल हार्टले इंग्लैंड के पूर्व धावक रह चुके हैं। बिल ने 1974 यूरोपीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 4x400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था।
जॉर्ज स्क्रिमशॉ
जॉर्ज दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो घरेलू क्रिकेट में डर्बीशायर की ओर से खेलते हैं। उन्होंने अब तक 4 लिस्ट-A मैचों में 2/41 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल 4 विकेट ही लिए हैं। उन्होंने 8 फर्स्ट क्लास मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। 25 वर्षीय इस गेंदबाज को टी-20 में अच्छी सफलता मिली है। उन्होंने अब तक 48 टी-20 मैचों में 22.93 की औसत के साथ 64 विकेट अपने नाम किए हैं।