
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: जैक लीच ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच में आयरलैंड की पहली पारी 172 रन पर सिमट गई। जेम्स मैककोलम के 36 और कर्टिस कैम्फर के 33 रनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच ने 14 ओवर में 2.50 की इकॉनमी से 35 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान लीच ने 2 मेडन ओवर भी किए।
प्रदर्शन
मिडिल ऑर्डर को भेजा पवेलियन
स्टुअर्ट ब्रॉड ने आयरलैंड को शुरुआती 3 झटके लिए। इसके बाद जेम्स मैककोलम और पॉल स्टर्लिंग के बीच चौथे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर लीच ने स्टर्लिंग को पवेलियन भेजा। उन्होंने 35 गेदों पर 30 रन बनाए। 36वें ओवर की पहली गेंद पर लीच ने लोरकन टकर (33 गेंद, 18 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 56वें ओवर में लीच ने कर्टिस कैम्फर (79 गेंद, 33 रन) को बोल्ड किया।