इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: रेहान अहमद ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, चटकाए 4 विकेट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में आयरलैंड क्रिकेट टीम को हरा दिया। जीत के लिए मिले 335 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए आयरिश टीम 46.4 ओवर में 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम की पारी को समेटने में रेहान अहमद का अहम योगदान रहा, जिन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट हासिल किए। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रेहान ने पहली बार लिए 4 विकेट
लेग ब्रेक गेंदबाज रेहान ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैरी टेक्टर (39) को विल जैक्स के हाथों कैच आउट कराया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए एंडी मैकब्राइन (4) रेहान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद इस युवा गेंदबाज ने मार्क अडायर (12) और जॉर्ज डॉकरेल (44) के विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 5.40 की इकॉनमी रेट से 54 रन भी दिए।
रेहान के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
रेहान ने इसी साल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 1 विकेट लिया था। वह इंग्लैंड की ओर से 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 7.11 की इकॉनमी रेट के साथ 3 विकेट लिए हैं। 19 वर्षीय इस कलाई स्पिनर ने 1 टेस्ट में इंग्लैंड का प्रतिनिधत्व किया है, जिसमें उन्होंने कुल 7 विकेट लिए थे।
इंग्लैंड ने आयरलैंड को 48 रन से हराया
इंग्लैंड से जैक्स (94) और हैन (89) के अलावा बेन डकेट ने 48 रन की उम्दा पारी खेली। निचले क्रम में ब्रायडन कारसे (30) ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम को 334/8 के स्कोर तक पहुंचाया। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 69 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद भी आयरलैंड के विकेटों का क्रम लगातार जारी रखा। इस बीच हैरी टेक्टर (39), क्रैग यंग (40*) और जॉर्ज डॉकरेल (44) ने संघर्ष दिखाया।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड ने अपने घर पर खेलते हुए आयरलैंड के खिलाफ यह 5वां वनडे अपने नाम किया है। दूसरी तरफ, आयरलैंड की टीम इंग्लैंड को उसके घर में सिर्फ 1 वनडे में हराने में कामयाब हो सकी है।