इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: ओली पोप ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा शतक, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ओली पोप ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शानदार शतक जमा दिया। यह पोप के टेस्ट क्रिकेट करियर का चौथा शतक रहा और उसे पूरा करने के लिए उन्होंने 126 गेंद खेलीं। पोप ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आयरिश गेंदबाजों पर दबाव बनाया। आइए पोप की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही पोप की पारी और साझेदारी
पोप ने अहम अवसर पर टीम के लिए उपयोगी रन बनाते हुए आयरलैंड के खिलाफ बढ़त में और इजाफा किया है। उन्होंने पारी में लगभग 80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों ओर रन बटोरे। इस पारी के दौरान पोप ने दूसरे विकेट के लिए अपने साथी खिलाड़ी बेन डकेट (182) के साथ मिलकर 252 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। डकेट ने भी इस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया हैं।
ऐसा रहा है पोप का टेस्ट करियर
पोप ने अब तक 36 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 33 से ज्यादा की औसत से 1,950 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 12 अर्धशतक भी लगाए हैं। इंग्लैंड का यह बल्लेबाज 6 बार नॉटआउट भी रहा है। उन्होंने 225 से ज्यादा चौके भी लगाए हैं। पोप ने अपना पहला टेस्ट मैच 9 अगस्त, 2018 को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वह मुकाबला भी लॉर्ड्स में खेला गया था।
घरेलू क्रिकेट में कैसा रहा है पोप का प्रदर्शन?
पोप ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 87 मैच खेले हैं और 50.06 की शानदार औसत के साथ 6,108 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 17 शतक और 24 अर्धशतक भी लगाए हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में पोप ने 31 मैच खेले हैं और 33.34 की औसत से 767 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं। इंग्लैंड के लिए पोप वनडे और टी-20 क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं।
ऐसी रही आयरलैंड की पहली पारी
आयरलैंड क्रिकेट टीम पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाई। पूरी टीम 56.2 ओवर में सिर्फ 172 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गई। सलामी बल्लेबाज जेम्स मैकुलम ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। टीम के 4 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाए। सबसे बड़ी साझेदारी चौथे विकेट के लिए पॉल स्टर्लिंग और मैकुलम ने निभाई। दोनों ने 90 गेंदों में 45 रन जोड़े। स्टुअर्ट ब्रॉड 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।