Page Loader
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: वनडे सीरीज का शेड्यूल, इतिहास और अहम आंकड़े 
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 20 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जानी है (तस्वीर: X/@englandcricket)

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: वनडे सीरीज का शेड्यूल, इतिहास और अहम आंकड़े 

Sep 18, 2023
02:35 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 20 सितंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इंग्लैंड ने इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है और टीम का कप्तान जैक क्रॉली को बनाया गया है। आयरलैंड टीम वनडे विश्व कप में नहीं खेलेगी, इसे में वह पूरी ताकत से इस सीरीज में उतरने वाली है। ऐसे में आइए दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।

हेड टू हेड

आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे क्रिकेट में 13 मुकाबले हुए हैं। 10 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं, 2 मुकाबलों में आयरलैंड को जीत मिली है और 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2020 में खेली गई थी। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था। घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 5 मैच खेले हैं और उन्हें 4 में जीत मिली है।

टीम

युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है इंग्लैंड की टीम 

हैरी ब्रुक को छोड़कर आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो इंग्लैंड की विश्व कप की टीम का हिस्सा हो। आयरलैंड सीरीज में ब्रुक और ब्रायडन कार्स 2 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा थे। अब तक सिर्फ 3 वनडे मुकाबला खेले कॉर्ली टीम के कप्तान बनाए गए हैं। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है।

हार

विश्व कप क्वालीफायर में हारने के बाद पहली बार वनडे सीरीज खेलेगी आयरलैंड 

इस साल की शुरुआत में विश्व कप क्वालीफायर में आयरलैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उस टूर्नामेंट के बाद टीम पहली बार वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। टीम सुपर-6 में भी नहीं पहुंच पाई थी और टूर्नामेंट में 7वें स्थान पर रहे थे। न्यूजीलैंड में जन्मे बाएं हाथ के स्पिनर थियो वान वोर्कोम को पहली बार टीम में मौका मिला है। आयरलैंड को पिछले महीने भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

टीम

ऐसी हैं दोनों टीमें 

इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली (कप्तान), रेहान अहमद, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, सैम हैन, विल जैक, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, फिल साल्ट, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड। आयरलैंड की टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, थियो वैन वोर्कोम और क्रेग यंग।

नजर

इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

मार्क अडायर ने साल 2023 में 15 वनडे में 5.43 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है और 27 विकेट झटके हैं। हैरी टेक्टर ने इस साल 56.18 की औसत से 618 रन बनाए हैं। 196.69 की स्ट्राइक रेट के साथ ब्रुक ने द हंड्रेड 2023 में 238 रन बनाए थे। विल जैक्स ने प्रतियोगिता में 227 रन बनाए थे। उनकी स्ट्राइक रेट 154.42 की रही थी। उन्होंने 5 विकेट भी झटके थे।

जानकारी

कब खेले जाएंगे मुकाबले?

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे 20 सितंबर को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 23 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा वनडे मैच 26 सितंबर को ब्रिस्टल के मैदान पर खेला जाने वाला है।