इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: मार्क अडायर ने खेली टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
आयरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मार्क अडायर (88) ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शानदार पारी खेली।
यह अडायर के टेस्ट क्रिकेट करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे और शतक से चूक गए।
अडायर ने मुश्किल वक्त में टीम के लिए उपयोगी पारी खेलते हुए पारी हार से लाज बचाने का काम किया।
आइए अडायर की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही अडायर की पारी और साझेदारी
अडायर ऐसे समय में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे जब टीम पर पारी हार का संकट गहरा रहा था।
उन्होंने पारी में 115.79 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में 88 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के भी जमाए।
अडायर ने 8वें विकेट के लिए साथी खिलाड़ी एंडी मैकब्रायन के साथ मिलकर 165 गेंदों में 163 रनों की साझेदारी निभाते हुए कमाल की बल्लेबाजी की।
रिपोर्ट
ऐसा रहा है अडायर का टेस्ट करियर
27 साल के अडायर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2019 में की थी।
अब तक 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में उन्होंने 25.86 की औसत और 68.56 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं।
इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने हाथ दिखाते हुए 4.36 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 32 रन देकर 3 विकेट रहा है।
रिपोर्ट
अडायर के लिस्ट-A करियर आंकड़े
अडायर के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े काफी जबरदस्त रहे हैं। अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने 67 मैच खेले हैं।
उन्होंने 38.41 की गेंदबाजी औसत और 5.69 की इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 4 विकेट रहा है।
बल्लेबाजी में उन्होंने 54 पारियों में 23.87 की औसत और 108.03 की स्ट्राइक रेट से 955 रन बनाए हैं। 108 के उच्च स्कोर के एक शतक जमाया है।
रिपोर्ट
मुकाबले में आयरलैंड की हार लगभग तय
अडायर ने भले ही टीम के लिए उपयोगी पारी खेली हो लेकिन टीम को हार से बचा पाना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित होगी।
आयरलैंड अब भी इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर को ही पार नहीं कर पाया है। ऐसे में उसके लिए हार टालना पड़ी चुनौती होगी।
आयरलैंड ने पहली पारी में 127 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी 524/4 रनों पर घोषित की थी।