इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रन से जीत दर्ज की थी। ऐसे में इंग्लैंड आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
टीम
इस टीम के साथ उतर सकता है इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अपने कई स्टार खिलाड़ियों को सीरीज में आराम दिया है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों ने दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था।
रेहान अहमद ने 4 विकेट झटके थे और विल जैक्स ने 94 रन की पारी खेली थी। अन्य युवा खिलाड़ी भी आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
इंग्लैंड (संभावित एकादश): जैक क्रॉली (कप्तान), बेन डकेट, जो रूट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), सैम हैन, विल जैक्स, ल्यूक वुड, रेहान अहमद, क्रेग ओवरटन, ब्रायडन कार्स और मैथ्यू पॉट्स।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकता है आयरलैंड
आयरलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन दूसरे मुकाबले में कुछ खास नहीं रहा था। दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से टीम आगामी वनडे विश्व कप 2023 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई है।
ऐसे में टीम दूसरे मुकाबले में मिली हार को भूलाकर जोरदार वापसी करना चाहेगी।
आयरलैंड (संभावित एकादश): पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंडी मैकब्राइन, एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल और बैरी मैकार्थी।
हेड टू हेड
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड वनडे मैचों के आंकड़े
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक वनडे क्रिकेट में कुल 15 बार मुकाबला हुआ है। इंग्लिश टीम इनमें से 11 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।
दूसरी ओर, आयरलैंड ने सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। इस बीच, 2 मैच बेनतीजा भी रहा है।
इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं। इंग्लैंड ने 5 मैच जीते हैं और आयरलैंड ने 1 मैच जीता है जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।
नजर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
आयरलैंड के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने इस साल 54.75 की औसत से 657 रन बनाए हैं। अनुभवी खिलाड़ी जो रूट ने 162 वनडे मुकाबलों में 6,246 रन बनाए हैं।
मार्क अडायर ने साल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 15 वनडे में 5.49 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट झटके हैं।
आयरलैंड को अपने कप्तान पॉल स्टर्लिंग से मैच में एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: फिल साल्ट।
बल्लेबाज: बेन डकेट, जैक क्रॉली, हैरी टेक्टर और पॉल स्टर्लिंग (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: कर्टिस कैंपर और विल जैक्स (उपकप्तान)।
गेंदबाज: रेहान अहमद, जोशुआ लिटिल, क्रेग ओवरटन और मैथ्यू पॉट्स।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच होने वाला यह मैच 26 सितंबर (मंगलवार) को ब्रिस्टल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।