इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: इकलौते टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच होने वाला इकलौता टेस्ट 1 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। एशेज सीरीज से पहले बेन स्टोक्स की टीम यह मुकाबले खेलती हुई नजर आएगी। दूसरी तरफ आयरिश टीम इंग्लैंड जैसी मजूबत टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। दोनों टीमें इस मुकाबले को जमकर तैयारी कर रही हैं। इस इकलौते टेस्ट की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
इस टीम के साथ उतरेगी इंग्लैंड
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन को टीम में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड ने जोश टंग को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका दिया है। इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, जैक क्राउले, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉर्ड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग और जैक लीच।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है आयरलैंड की टीम
मेहमान टीम ने अपने शीर्ष क्रम को मजबूत करने के लिए पॉल स्टर्लिंग को वापस बुला लिया है। वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इंग्लिश तेज गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं। नई गेंद से आयरलैंड के गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, कर्टिस कैम्फर, ग्राहम ह्यूम, लोरकन टकर (विकेटकीपर), पीजे मूर, एंड्रयू मैकब्राइन, मार्क अडायर, क्रेग यंग
दोनों टीमों के बीच खेला गया है सिर्फ 1 टेस्ट
दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक मुकाबला हुआ है, जिसमें इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की थी। यह मुकाबला भी लॉर्ड्स में ही हुआ था। इंग्लिश टीम महज 85 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में आयरलैंड ने 207 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम 38 रन पर ढेर हो गई थी
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स अगर मैच में 6 विकेट लेते हैं तो उनके टेस्ट में 200 विकेट हो जाएंगे। टीम के पूर्व कप्तान रूट टेस्ट करियर में 10,948 रन बना चुके हैं। वह एलिस्टर कुक के बाद 11,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। ओली पोप (1,841) सबसे लंबे प्रारूप में 2,000 रन तक पहुंच सकते हैं। जॉनी बेयरस्टो टेस्ट में 46 छक्के लगाए हुए हैं। वह अपने 50 छक्के पूरे कर सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो और लोरकन टकर। बल्लेबाज: जो रूट (उपकप्तान), हैरी ब्रुक (कप्तान) और एंड्रयू बालबर्नी। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और हैरी टेक्टर। गेंदबाज: मार्क अडायर, स्टुअर्ट बॉर्ड, जोश टंग और जैक लीच। आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 1 जून से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपर 3:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।