इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: बेन डकेट ने लगाया अपना पहला वनडे शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज बेन डकेट ने अपने वनडे करियर का पहला शतक (107*) लगाया। उन्होंने आयरलैंड क्रिकेट टीम के विरुद्ध सीरीज के तीसरे वनडे में आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया।
अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कप्तान जैक क्रॉली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही डकेट की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जब 104 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था तब डकेट बल्लेबाजी के लिए आए।
उन्होंने शुरुआत में कुछ संभलकर बल्लेबाजी की और 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद डकेट ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
अपनी पारी के दौरान उन्होंने क्रॉली (51) के साथ मिलकर 101 रन की साझेदारी की।
उन्होंने 72 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
वनडे करियर
डकेट के वनडे करियर पर एक नजर
बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने 2016 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था। वह इस प्रारूप में टीम के नियमित सदस्य नहीं हैं।
उन्होंने अब तक सिर्फ 8 वनडे मैच खेले, जिसमें लगभग 40 की औसत और 90 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 300 से अधिक रन बनाए हैं।
वह 1 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी अपने नाम कर चुके हैं।
बारिश
बारिश की भेंट चढ़ा तीसरा वनडे
ब्रिस्टल के मैदान पर खेला गया सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच भी बारिश के कारण बेनतीजा रहा। दरअसल, जब इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 280 रन बना लिए थे, तब बारिश ने खेल में व्यवधान डाला।
इसके बाद आगे का खेल संभव नहीं हो सका और मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका।
बारिश आने से पहले तक डकेट 78 गेंदों में 107 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।
सीरीज
इंग्लैंड ने 1-0 जीती सीरीज
मेजबान इंग्लैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया है।
सीरीज का पहला वनडे बारिश के ही कारण नहीं खेला जा सका था। उस मैच में तो टॉस भी संभव नहीं हो पाया था।
इसके बाद दूसरे वनडे को इंग्लिश टीम ने 48 रन से जीता था। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 334/8 का स्कोर बनाया था। जवाब में आयरिश टीम लक्ष्य से दूर रह गई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ अपनी 8वीं वनडे सीरीज जीती है। अब तक आयरिश टीम किसी वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को नहीं हरा सकी है। यह इंग्लैंड ने अपने घर पर खेलते हुए तीसरी बार आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीती है।