Page Loader
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: बारिश के चलते रद्द हुआ पहला वनडे, टॉस तक नहीं हो सका
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड मैच धुला (तस्वीर: X/(तस्वीर: X/@))

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: बारिश के चलते रद्द हुआ पहला वनडे, टॉस तक नहीं हो सका

Sep 20, 2023
10:24 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 से पहले आयरलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। लीड्स में बुधवार को खेला जाने वाला सीरीज का पहला वनडे बारिश के चलते रद्द हुआ। बारिश इतनी तेज थी कि टॉस तक नहीं हो सका। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 सितंबर को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर और आखिरी 26 सितंबर को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

हेड टू हेड

इंग्लैंड का पलड़ा भारी

आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच वनडे में अब तक 14 मुकाबले खेले गए। इनमें से 10 मैच इंग्लैंड ने जीते, 2 मुकाबलों में आयरलैंड को जीत मिली है और 2 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका। इससे पहले दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2020 में खेली गई थी। इस सीरीज को इंग्लैंड ने 2-1 से जीता था। घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ 5 मैच खेले हैं और उन्हें 4 में जीत मिली है।

टीम

सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं

आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, क्रेग यंग, ​​मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, नील रॉक, ग्राहम ह्यूम, एंडी मैकब्राइन, थियो वैन वोर्कोम। इंग्लैंड क्रिकेट टीम: बेन डकेट, जैक क्रॉली (कप्तान), जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), रेहान अहमद, विल जैक, ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्से, टॉम हार्टले, जॉर्ज स्क्रिमशॉ, मैथ्यू पॉट्स, सैम हैन।