इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग 11
इंग्लैंड और भारत की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत आज हो रही है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम सात साल बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। भारत ने अपने पिछले तीन टेस्ट में लगातार जीत हासिल की है और इनमें से दो में उन्होंने इंग्लैंड को हराया था। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: लौरेन विनफील्ड हिल, हीथर नाइट (कप्तान), टैमी बीअमाउंट, सोफी डंक्ली, कैथरीन ब्रंट, केस क्रॉस, सोफिया एक्लेस्टोन, नैटेली स्काइवर, आन्या स्रबसोल, एमी जोंस (विकेटकीपर), जॉर्जिया एलविस। भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शफाली वर्मा, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, शिखा पाण्डेय और पूजा वस्त्राकर।
100वें मैच में कप्तानी कर रही हैं नाइट
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट के लिए भी यह ऐतिहासिक लम्हा है। वह इंग्लैंड की तरफ से आज 100वें अंतर्राष्ट्रीय मैच में कप्तानी कर रही हैं। कप्तान के रूप में यह नाइट का तीसरा टेस्ट मैच है।
भारत के लिए पांच खिलाड़ियों ने किया टेस्ट डेब्यू
भारत के लिए इस मुकाबले में पांच खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। वनडे और टी-20 में अपना कमाल दिखा चुकी आक्रामक ओपनर शफाली वर्मा को टेस्ट कैप थमाई गई है। शफाली के अलावा दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और तानिया भाटिया ने भी टेस्ट डेब्यू किया है। इसके अलावा पांच साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाली स्नेह राणा को भी टेस्ट डेब्यू करने का अवसर मिला है।
मिताली और झूलन ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
2002 में अपना टेस्ट करियर शुरु करने वाले मिताली और झूलन के नाम एक शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिए सबसे लंबा टेस्ट करियर रखने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली और झूलन (19 साल और 153 दिन) ने डायना एडुल्जी तथा सुधा शाह (14 साल 104 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ा है। इसके अलावा मिताली (21 साल 355 दिन) दूसरा सबसे लंबा अंतरराष्ट्रीय करियर रखने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
इस्तेमाल की गई पिच पर हो रहा है मुकाबला
यह मुकाबला जिस पिच पर हो रहा है उसे बीते शुक्रवार को टी-20 ब्लास्ट के मैच के लिए इस्तेमाल किया गया था। इंग्लिश कप्तान नाइट ने फ्रेश विकेट नहीं मिलने पर निराशा जाहिर की थी तो वहीं भारतीय कप्तान मिताली राज को फर्क नहीं पड़ता कि विकेट फ्रेश है या इस्तेमाल की गई है। 37 ओवर का मैच करा चुकी इस पिच पर स्पिनर्स का रोल अहम होने वाला है।