Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: इस्तेमाल हुई पिच पर होगा मैच, ECB ने मांगी मांफी
ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड और भारत की कप्तान

इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: इस्तेमाल हुई पिच पर होगा मैच, ECB ने मांगी मांफी

लेखन Neeraj Pandey
Jun 16, 2021
09:15 am

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आज से इकलौता टेस्ट मैच खेला जाना है। भारतीय टीम सात साल बाद क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार है। हालांकि, इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारतीय टीम की खुशी को कम करने का काम किया है। महिला टीमों के बीच होने जा रहे इस टेस्ट मैच के लिए ECB फ्रेश पिच उपलब्ध नहीं करा सकी है।

शर्मिंदगी

फ्रेश विकेट नहीं दे पाने पर शर्मिंदा है ECB- प्रवक्ता

जिस पिच पर दोनों टीमें आज से भिड़ने वाली हैं उस पर पिछले शुक्रवार को टी-20 ब्लास्ट का मैच खेला गया था। ECB के प्रवक्ता ने बताया कि इस पिच पर 37 ओवर का खेल होने को लेकर वे शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि इंग्लैंड की महिला टीम फ्रेश विकेट की हकदार है और इस बार ऐसा नहीं कर पाने को लेकर हम निराश है और मांफी मांगते हैं।"

प्रतिक्रिया

यह परिस्थितियां आदर्श नहीं- हीथर नाइट

इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने इन परिस्थितियों को आदर्श नहीं बताया है। उन्होंने कहा, "हमें इसके बारे में पिछले हफ्ते पता चला था और हमने इसे बदलवाने की कोशिश की थी, लेकिन ऐसा हो सकने के लिए काफी देर हो चुकी थी। यह आदर्श नहीं है, लेकिन जो है यही है। हमें जो भी विकेट दिया गया है उस पर ही हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"

मिताली राज

मिताली को नहीं है पिच से कोई परेशानी

भारतीय कप्तान मिताली राज हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार हैं और उनका कहना है कि वह केवल मैच में परिणाम निकालना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "हम यहां मैच खेलने आए हैं। चाहे वह इस्तेमाल की गई विकेट हो या फ्रेश विकेट एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में मैं चाहूंगी कि मेरी टीम परिणाम निकाले। इसके लिए हमें अपने प्लान को सही तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है।"

मैच

आज दोपहर से शुरु होगा मुकाबला

भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार आज दोपहर 03:30 बजे से होगी। मैच ब्रिस्टल के मैदान में खेला जाएगा। इंग्लैंड को अब तक भारत के खिलाफ होम टेस्ट में जीत नहीं मिली है। इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर किया जाएगा। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए सोनीलिव ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसका पेड सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।