
इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टी-20: टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही वर्तमान टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और क्लीन स्वीप हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी।
दूसरी ओर इंग्लिश टीम अपना सम्मान बचाना चाहेगी। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
प्लेइंग इलेवन
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, आवेश खान, रवि बिश्नोई और उमरान मलिक।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, फिलिप साल्ट, मोईन अली, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन और रीस टॉप्ली।
जानकारी
कोहली हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
विराट कोहली ने अब तक 3,297 रन बनाए हैं और तीन रन बनाते ही वह दुनिया के दूसरे सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल मार्टिन गुप्टिल (3,299) उनसे आगे हैं।
हेड-टू-हेड
भारत ने जीते हैं अधिक मैच
अब तक दोनों टीमें 21 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 12 में भारत ने जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ इंग्लैंड नौ मैच जीतने में सफल रही है।
इंग्लैंड की जमीं पर दोनों टीमें आठ मौकों पर आमने-सामने हुई है, जिसमें से चार मैचों में भारतीय टीम जीती है। दूसरी तरफ इंग्लिश टीम ने अपने घर पर भारत को चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हराया है।
मैदान
ट्रेंट ब्रिज मे पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं अधिक मैच
ट्रेंट ब्रिज की पिच पर बल्लेबाजी करनी आसान होती है और यही कारण है कि इस मैच में रन बनते हुए देखा जा सकता है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 160 है। स्पिनर्स के मुकाबले तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलने की उम्मीद है।
इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 में से सात मैचों में जीत हासिल की है। मैच का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर किया जा रहा है।