हेडिंग्ले टेस्ट: दूसरी पारी में भारत का अच्छा जवाब, ऐसा रहा तीसरा दिन
हेडिंग्ले में जारी तीसरे टेस्ट में भारत ने अपनी दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और रोहित शर्मा (59) के अर्धशतकों की मदद से 215/2 का स्कोर बना लिया है। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर पुजारा (91*) और विराट कोहली (45*) सुरक्षित हैं। वहीं इंग्लैंड की पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम फिलहाल 139 रनों से पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त बनाई थी।
ऐसी रही आज इंग्लैंड की पहली पारी
कल के स्कोर 423/8 से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम तीसरे दिन जल्द ही सिमट गई। निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे क्रैग ओवर्टन को मोहम्मद शमी ने नौवें विकेट के रूप में आउट किया। ओवर्टन ने छह चौकों की मदद से 42 गेंदों में 32 रन बनाए। वहीं ओली रॉबिंसन की पारी का अंत जसप्रीत बुमराह ने कर दिया। रॉबिंसन ने 15 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
शमी ने झटके सर्वाधिक चार विकेट
भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे, जिन्होंने चार विकेट लिए।शमी ने रोरी बर्न्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर और क्रैग ओवर्टन को पवेलियन भेजा। इस दौरान उन्होंने SENA देशों में अपने 100 विकेट भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले सिर्फ पांचवे भारतीय गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले, जहीर खान और इशांत शर्मा ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। बुमराह, जडेजा और सिराज ने दो-दो विकेट लिए।
रोहित ने लगाया शानदार अर्धशतक
केएल राहुल (8) के जल्दी आउट हो जाने के बाद दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने टिककर बल्लेबाजी की। रोहित ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। मुश्किल परिस्थितियों में रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक बनाया। रोहित ने 156 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। ओली रॉबिंसन ने उनका विकेट 116 के टीम स्कोर पर लिया।
पुजारा ने खेली आक्रामक पारी
धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर पुजारा आज आक्रामक अंदाज में खेलते हुए नजर आए। पुजारा ने 91 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अपने करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया। यह इंग्लैंड के खिलाफ उनका तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है। इसके अलावा पुजारा का यह इंग्लैंड की जमीं पर सबसे तेज अर्धशतक है। पुजारा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।