 
                                                                                इंग्लैंड बनाम भारत: टेस्ट मैचों में इन बल्लेबाजों ने खेली हैं 250+ रन की पारी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 2 दशक से अधिक समय से इंग्लैंड दौरे पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। अब शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेगी। गिल अपने नेतृत्व में 2007 के बाद से भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जिताने की कोशिश करेंगे। इस बीच भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में 250+ रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
#1
ग्राहम गूच (333 रन, 1990)
1990 में इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत करने आए ग्राहम गूच ने ऐतिहासिक पारी खेली थी। लॉर्ड्स के मैदान पर उन्होंने पहली पारी में 485 गेंदों में 333 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 43 चौके और 3 छक्के लगाए थे। इंग्लिश टीम की कप्तानी करते हुए अपनी दूसरी पारी में उन्होंने 123 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने वो मैच 247 रन से जीता था।
#2
करुण नायर (303 रन, 2016)
करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 303 रन की नाबाद पारी खेली थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे। जवाब में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए करुण ने 381 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 32 चौके और 4 छक्के जड़े। भारतीय टीम को पारी और 75 रनों से उस टेस्ट में जीत मिली थी। दिलचस्प रूप से नायर अब आगामी सीरीज में भी खेलते हुए दिखेंगे।
#3
एलेस्टेयर कुक (294 रन, 2011)
2011 में बर्मिंघम टेस्ट में एलेस्टेयर कुक अपने तिहरे शतक से चूक गए थे। उन्होंने अपनी पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया था। उन्होंने 545 गेंदों का सामना करते हुए 294 रन बनाए थे, जिसमें 33 चौके शामिल थे। कुक की इस मैराथन पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पारी 710/7 के स्कोर पर घोषित की थी। इंग्लैंड ने वो मैच पारी और 242 रन से जीता था।