
इंग्लैंड बनाम भारत: स्मृति मंधाना ने जड़ा पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (112) खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला ही शतक रहा, जिसे उन्होंने केवल 51 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम मैच में 210/5 का स्कोर बनाने में सफल रही। आइए मंधाना की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही मंधाना की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शफाली वर्मा औ मंधाना ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों पहले विकेट के लिए 51 गेंदों में 77 रन जोड़े। इसके बाद मंधाना ने हरलीन देओल (43) के साथ 45 गेंदों में 94 रन की साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूती दी। उन्होंने छोटी-छोटी साझेदारी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। मंधाना अपनी पारी में 62 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 112 रन बनाकर आउट हुईं।
रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
इस पारी के साथ ही मंधाना ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने साल 2022 में डर्बी में खेली अपनी नाबाद 79 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया है। विशेष रूप से बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड बनाम भारत टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष 8 व्यक्तिगत स्कोर में से 7 स्कोर बनाए हैं।
रिकॉर्ड
मंधाना तीनों प्रारूप में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं
इस शतक के साथ मंधाना तीनों प्रारूप (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक बनाने वाली दुनिया की चौथी और भारत की पहली महिला बल्लेबाज बन गई हैं। विश्व स्तर पर मंधाना से पहले हीथर नाइट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरा वोल्वार्ड्ट और बेथ मूनी यह कारनामा कर चुकी हैं। इसी तरह मंधाना इंग्लैंड के खिलाफ 22 टी-20 मैचों में 41.80 की औसत और 141.69 की स्ट्राइक रेट से 836 रन बना चुकी हैं। इसमें 7 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं।
करियर
कैसा रहा है मंधाना टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
मंधाना साल 2013 में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 करियर का आगाज किया था। वह अब तक 149 मैच खेल चुकी है, जिसकी 143 पारियों में 30.02 की औसत और 124.41 की स्ट्राइक रेट से 3,879 रन बनाने में सफल रही हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक के अलावा 30 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर इसी मैच में आया है। वह इस प्रारूप में 14 बार नाबाद भी रह चुकी हैं।