इंग्लैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
लॉर्ड्स में शुरु होने जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुए हैं।
चार मैच शेष होने की स्थिति में दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में आगे होना चाहेंगी।
आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।
प्लेइंग इलेवन
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमिनिक सिबली, मोईन अली, जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, जॉनी बेयरेस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), ओली रॉबिंसन, सैम कर्रन, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।
टीवी इंफो
पिच रिपोर्ट, मौसम और टीवी इंफो
लॉर्ड्स की पिच पर आम तौर से हल्की घास देखने को मिलती है और इसका फायदा तेज गेंदबाजों को होता है। गौरतलब है कि इस मैदान पर गेंद और बल्ले के बीच का संघर्ष हमेशा बराबरी का रहा है।
ट्रेंट ब्रिज की अपेक्षा लॉर्ड्स में मौसम काफी साफ है, लेकिन फिर भी बारिश का खलल टॉस होने से पहले ही देखने को मिला था। मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।
जानकारी
इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं रूट
इंग्लिश कप्तान जो रूट (8,887) के पास ग्राहम गूच (8,900) को पीछे छोड़ने का मौका है। 14 रन बनाते ही वह इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
लॉर्ड्स
लॉर्ड्स में खराब रहा है भारत का प्रदर्शन
भारत ने लॉर्ड्स में दो मैच जीते हैं और 12 हारे हैं। इसके अलावा चार मैच ड्रा रहे हैं। मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली (रन: 65, औसत: 16.25) और चेतेश्वर पुजारा (रन: 89, औसत: 22.25) ने यहां खराब खेला है।
गेंदबाजों में इशांत शर्मा ने तीन टेस्ट में 35 की औसत से 12 विकेट लिए हैं। वहीं मोहम्मद शमी ने लॉर्ड्स में दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें 37.40 की औसत से पांच विकेट लिए हैं।