Page Loader
इंग्लैंड के सामने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगा भारत, जानें संभावित टीमें

इंग्लैंड के सामने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगा भारत, जानें संभावित टीमें

Jun 29, 2019
02:39 pm

क्या है खबर?

2019 क्रिकेट विश्व कप का 38वां मैच इंग्लैंड और भारत के बीच 30 जून को दोपहर 03:00 बजे से बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड को हराकर जहां सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की नज़रे जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखने पर रहेंगी। वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस मैच में कांटे की टक्कर हो सकती है।

क्या आप जानते हैं?

इंग्लैंड और भारत के बीच हेड-टू-हेड के आंकड़े

विश्व कप में इंग्लैंड और भारत के बीच हेड-टू-हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। दोनों टीमें विश्व कप में अबतक सात बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने तीन-तीन मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा है।

टीम न्यूज़ (इंग्लैंड)

भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में बड़े बदलाव कर सकता है इंग्लैंड

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। ऐसे में इस अहम मुकाबले में कप्तान इयोन मोर्गेन कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं। भारत के खिलाफ मैच में जेसन रॉय की वापसी हो सकती है। साथ ही आदिल रशीद की जगह टॉम कर्रन को मौका मिल सकता है। तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के कंधो पर हो सकती है।

टीम न्यूज़ (भारत)

सेम टीम के साथ उतर सकता है भारत

भारतीय टीम ने विश्व कप में अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं। भारत ने अपने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज को बुरी तरह से हराया था। ऐेसे में कप्तान कोहली सेम टीम के साथ इंग्लैंड का सामना कर सकते हैं। इसका मतलब है कि ऋषभ पंत और कार्तिक को अभी बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है। तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की जगह दो मैचों में आठ विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी ही कप्तान कोहली की पसंद हो सकते हैं।

प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड और भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गेन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोईन अली, टॉम कर्रन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर। भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Dream XI

इंग्लैंड बनाम भारत: हमारी बेस्ट Dream XI

विकेटकीपर- जॉनी बेयरस्टो। बल्लेबाज़- विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, जो रूट (उप-कप्तान) और इयोन मोर्गेन। ऑलराउंडर- विजय शंकर और हार्दिक पंड्या। गेंदबाज़- जोफ्रा आर्चर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।