LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत: ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किए गए एन जगदीशन कौन हैं?
जगदीशन को टीम में किया गया शामिल (तस्वीर: एक्स/@peri_periasamy)

इंग्लैंड बनाम भारत: ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किए गए एन जगदीशन कौन हैं?

Jul 28, 2025
09:14 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मुकाबले के समापन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 5वें और आखिरी टेस्ट के लिए अपनी टीम में एन जगदीशन को शामिल कर लिया। दरअसल, चोटिल ऋषभ पंत की जगह पर उन्हें टीम में जोड़ा गया है। बता दें कि 31 जुलाई से सीरीज का आखिरी टेस्ट ओवल के मैदान में खेला जाना है।

बयान 

BCCI ने जारी किया बयान 

BCCI ने बयान जारी कर कहा, "मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान दाहिने पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ऋषभ पंत सीरीज के अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। BCCI की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है और उनके जल्द ठीक होने की कामना करती है। चयन समिति ने 31 जुलाई, 2025 को लंदन के केनिंग्टन ओवल में शुरू होने वाले 5वें टेस्ट के लिए उनकी जगह जगदीशन को टीम में शामिल किया है।"

परिचय 

2016 में की अपने पेशेवर क्रिकेट की शुरुआत 

जगदीशन का जन्म 24 दिसंबर, 1995 को तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुआ था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2016-17 से अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। जगदीशन तमिलनाडु क्रिकेट सर्कल में एक जाना-पहचाना नाम है। पिछले कुछ समय से वह घरेलू क्रिकेट में निरंतर रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रणजी ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने 8 मैचों में 56.16 की औसत के साथ 674 रन बनाए थे।

आंकड़े 

घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा है जगदीशन का प्रदर्शन 

अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक जगदीशन ने 52 मैच खेले हैं और इसकी 79 पारियों में 47.50 की औसत के साथ 3,373 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 321 रन रहा है। अपने लिस्ट-A करियर में उन्होंने 64 मैचों में 46.23 की औसत से 2,728 रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का हिस्सा रहे हैं।

लिस्ट-A 

लिस्ट-A क्रिकेट में ये बड़े रिकॉर्ड्स बना चुके हैं जगदीशन 

विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 5 शतक लगाने वाले जगदीशन पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल को पीछे छोड़ा था। जगदीशन लिस्ट-A क्रिकेट में लगातार 5 शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने कुमार संगाकारा, अलविरो पीटरसन और पडिक्कल को पीछे छोड़ा था, जो लगातार 4 शतक लगा चुके थे। उनके नाम लिस्ट-A क्रिकेट में सर्वोच्च व्यकितगत पारी (277) का विश्व रिकॉर्ड भी है।

जानकारी

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम 

पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह और एन जगदीशन।