LOADING...
इंग्लैंड बनाम भारत: ओवल के मैदान पर दोनों टीमों का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
भारत ने ओवल में जीते हैं 2 टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम भारत: ओवल के मैदान पर दोनों टीमों का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Jul 29, 2025
12:56 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही भारतीय टीम आखिरी टेस्ट को जीतकर बराबरी करना चाहेगी। इस बीच ओवल के मैदान पर दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

भारत ने ओवल में जीते हैं 2 टेस्ट 

1936 से 2023 के बीच भारत ने द ओवल में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में उन्हें जीत मिली है और 6 में शिकस्त का सामना किया है। इस बीच 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। भारत ने इस मैदान पर क्रमशः 1971 और 2021 में अजीत वाडेकर और विराट कोहली के नेतृत्व में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड और भारत ने 1979 से 2007 के बीच यहां लगातार 5 मैच ड्रॉ खेले हैं।

प्रदर्शन 

इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

राहुल द्रविड़ ओवल में सर्वाधिक रन वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 110 की औसत के साथ 443 रन बनाए थे, जिसमें 2 शतक शामिल हैं। सक्रिय खिलाड़ियों में केएल राहुल ने यहां 62.25 की औसत से 249 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने द ओवल में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (15) लिए हैं। इस मामले में किसी अन्य भारतीय के नाम 10 से ज्यादा विकेट नहीं हैं।

इंग्लैंड 

ऐसा रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन 

क्रिकइंफो के अनुसार, 1880 से 2024 के बीच, इंग्लैंड ने ओवल के मैदान पर कुल 106 टेस्ट खेले हैं। मेजबान टीम ने यहां पर 45 टेस्ट जीते हैं और 24 मैच हारे हैं, जबकि 37 मैच ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के नाम ही दर्ज है। मेजबान टीम ने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 903/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की थी।

प्रदर्शन 

इन इंग्लिश खिलाड़ियों ने ओवल में किया है कमाल

लियोनार्ड हटन टेस्ट क्रिकेट में द ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने यहां 89.47 की औसत से 1,521 रन बनाए हैं। उनके नाम एक तिहरा शतक (364) भी है। इस बीच जो रूट ने इस मैदान पर 11 टेस्ट में 41.73 की औसत से 793 रन (2 शतक) बनाए हैं। इयान बॉथम ने ओवल में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (52) लिए हैं। क्रिस वोक्स ने यहां 25.23 की औसत से 26 विकेट लिए हैं।