
ओवल टेस्ट: भारत ने हासिल की 171 रनों की बढ़त, ऐसा रहा तीसरा दिन
क्या है खबर?
इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 171 रनों की बढ़त हासिल कर ली है और उनके सात विकेट शेष हैं।
दिन का खेल समाप्त होने तक विराट कोहली (22*) और रविंद्र जडेजा (9*) क्रीज पर मौजूद हैं।
खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समय से पहले खत्म हो गया।
रोहित शर्मा
रोहित ने लगाया विदेश में पहला टेस्ट शतक
रोहित शर्मा ने चायकाल से ठीक पहले अपना शतक पूरा किया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका आठवां और भारत से बाहर पहला शतक है। रोहित ने 127 रनों की पारी खेली।
उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनर के तौर पर 11,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। वह वीरेन्द्र सहवाग (16,119), सचिन तेंदुलकर (15,335) और सुनील गावस्कर (12,258) के बाद ऐसा करने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
रोहित और पुजारा
रोहित और पुजारा के बीच हुई शानदार साझेदारी
83 के स्कोर पर केएल राहुल (46) का विकेट गंवाने के बाद भारत की पारी को रोहित और चेतेश्वर पुजारा ने संभाला। दोनों ने दूसरे सेशन मे भारत को कोई झटका नहीं लगने दिया और दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की शानदार साझेदारी की।
पुजारा ने नौ चौकों के साथ 61 रनों की शानदार पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां अर्धशतक लगाया। गौरतलब है कि पुजारा ने 48.03 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाए।
नई गेंद
नई गेंद आते ही इंग्लैंड ने हासिल किए अहम विकेट
चायकाल के बाद भी रोहित और पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी साझेदारी में 37 रन और जोड़े। हालांकि, नई गेंद लेते ही इंग्लैंड ने भारत को दोहरे झटके दिए।
नई गेंद से पहली गेंद पर ही ओली रॉबिंसन ने रोहित का सबसे अहम विकेट हासिल किया। उसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने पुजारा को भी चलता किया। एक ही ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश की थी।
कोहली और जडेजा
क्रीज पर डटे हुए हैं कोहली और जडेजा
एक ही ओवर में रोहित और पुजारा दोनों के विकेट गंवाने के बाद भारत मुश्किल में दिख रही थी, लेकिन कोहली और जडेजा ने 11 ओवर बल्लेबाजी करके भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच अब तक 33 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
खराब रोशनी के कारण मैच को रोका गया था और फिर इसे दोबारा शुरु नहीं किया जा सका। लगभग 40 मिनट का खेल नहीं हो सका।