Page Loader
एजबेस्टन टेस्ट: पंत और जडेजा की बदौलत मजबूत स्थिति में भारत, ऐसा रहा पहला दिन
पंत और जडेजा के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

एजबेस्टन टेस्ट: पंत और जडेजा की बदौलत मजबूत स्थिति में भारत, ऐसा रहा पहला दिन

लेखन Neeraj Pandey
Jul 01, 2022
11:37 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 338/7 का स्कोर बना लिया है। भारत के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन ऋषभ पंत (146) और रविंद्र जडेजा (83*) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने अच्छा स्कोर हासिल किया है। आइए जानते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल।

शुरुआत

98 के स्कोर पर ही भारत ने गंवाए पांच विकेट

भारत ने शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में नई सलामी जोड़ी को मैदान में उतारा था, लेकिन यह जोड़ी अधिक सफल नहीं हो पाई। 27 रन के कुल योग पर गिल को जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया। 46 के स्कोर तक पुजारा भी पवेलियन लौट चुके थे। हनुमा विहारी और विराट कोहली को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उन्होंने भी अपने विकेट जल्दी गंवा दिए। 98 के कुल योग पर भारत के पांच विकेट गिर चुके थे।

पंत और जडेजा

पंत और जडेजा ने की रिकॉर्ड साझेदारी

पंत और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए भारत को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। यह भारत के लिए घर से बाहर संयुक्त रूप से छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। यह भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी हो गई है। इससे पहले 2018 में केएल राहुल और पंत ने 204 रन जोड़े थे।

ऋषभ पंत

146 रनों की पारी खेलकर पंत ने बनाए कई रिकॉर्ड्स

89 गेंदों में अपना शतक पूरा करने वाले पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली जिसमें 20 चौके और चार छक्के शामिल रहे। पंत ने इस पारी के दौरान टेस्ट में अपने 2,000 रन भी पूरे किए हैं। वह एशिया से बाहर सबसे तेज टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। इसके अलावा 24 साल की उम्र में भारत के लिए 100 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बने हैं।

भारतीय टीम

भारत ने बनाया ये शानदार रिकॉर्ड

भारत द्वारा बनाए गए 338 रन इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैचों में उनके द्वारा पहले दिन बनाए गए सबसे अधिक रन हो गए हैं। इससे पहले भारत ने 1990 में पहले दिन 324/4 का स्कोर बनाया था। रविंद्र जडेजा शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रीज पर मौजूद हैं। जडेजा ने अब तक 163 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली है। वह अपनी पारी में 10 चौके लगा चुके हैं। जडेजा के साथ दूसरे छोर पर मोहम्मद शमी मौजूद हैं।