
इंग्लैंड बनाम भारत: ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर से भिड़े कोच गौतम गंभीर
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 31 जुलाई से सीरीज का आखिरी टेस्ट 'द ओवल' मैदान पर खेला जाना है। फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही भारतीय टीम ओवल टेस्ट के लिए अपनी तैयारियों में जुटी है। इस बीच खबर है कि भारतीय टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर ओवल के मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस से नाराज दिखे और दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई।
रिपोर्ट
पिच क्यूरेटर के सामने गुस्से में नजर आए गंभीर
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, गंभीर किसी बात को लेकर के फोर्टिस के सामने अपना आपा खो बैठे। अभ्यास सत्र के दौरान गुस्से में गंभीर ने फोर्टिस से कहा, "तुम हमें नहीं बता सकते कि क्या करना है।" दोनों की बातचीत एक बड़े विवाद में बदल गई, जिससे गंभीर का गुस्सा साफ दिखाई दे रहा था। इस बहस के दौरान भारतीय कोच को बार-बार फोर्टिस पर उंगली उठाते और चिल्लाते हुए देखा गया।
रिपोर्ट
अभ्यास के लिए दी गई सुविधाओं से नाखुश थे गंभीर
कथित तौर पर गंभीर केनिंग्टन ओवल में भारतीय टीम को अभ्यास के लिए दी गई सुविधाओं से नाखुश थे और क्यूरेटर के व्यवहार से वे बेहद नाराज हो गए थे। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब ओवल के पिच क्यूरेटर फोर्टिस का नाम विवाद में आया हो। वह भारतीय महिला टीम के एक मैच के दौरान भी विवाद का हिस्सा रह चुके हैं।
ओवल
ओवल में भारत ने जीते हैं सिर्फ 2 टेस्ट
1936 से 2023 के बीच भारत ने द ओवल में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में उन्हें जीत मिली है और 6 में शिकस्त का सामना किया है। इस बीच 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। भारत ने इस मैदान पर क्रमशः 1971 और 2021 में अजीत वाडेकर और विराट कोहली के नेतृत्व में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड और भारत ने 1979 से 2007 के बीच यहां लगातार 5 मैच ड्रॉ खेले हैं।