Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार हासिल किया 'गोल्डन डक' 
स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार हासिल किया 'गोल्डन डक' (तस्वीर: एक्स/@ICC)

इंग्लैंड बनाम भारत: बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार हासिल किया 'गोल्डन डक' 

Jul 04, 2025
07:22 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज के दूसरे एजबेस्टन टेस्ट में बल्लेबाजों से बड़ी शतकीय पारियां देखने को मिली हैं। बल्लेबाजों के लिए आसान नजर आ रही इस पिच पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। वह अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। दिलचस्प रूप से यह उनके टेस्ट करियर में पहला मौका है, जब उन्होंने गोल्डन डक (पहली गेंद पर बिना रन बनाए आउट होना) हासिल किया।

आंकड़े 

202 पारियों में पहली बार हासिल किया 'गोल्डन डक' 

स्टोक्स ने अब तक 113 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 202वीं पारी में उन्होंने पहली बार 'गोल्डन डक' हासिल किया है। यह उनके टेस्ट करियर का कुल 16वां शून्य का स्कोर है। उनके बल्लेबाजी के आंकड़ों की बात करें तो मौजूदा इंग्लिश कप्तान ने 35.13 की औसत के साथ 6,781 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 13 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में 258 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

जानकारी

द्रविड़ के नाम दर्ज है 'गोल्डन डक' हासिल किए बिना सर्वाधिक पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड 

पूर्व भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ के नाम पर 'गोल्डन डक' हासिल किए बिना सर्वाधिक पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 164 मैचों की 286 पारी में कभी भी गोल्डन डक हासिल नहीं किया था।

पेयर 

भारत के खिलाफ 'पेयर' भी हासिल कर चुके हैं स्टोक्स  

स्टोक्स भारत के खिलाफ टेस्ट में 5वीं बार अपना खाता नहीं खोल सके हैं। वह भारत के विरुद्ध 'पेयर' (एक टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होना) भी हासिल कर चुके हैं। उन्होंने ये अनचाहा रिकॉर्ड 2014 में हुए लॉर्ड्स टेस्ट में बनाया था। वह पहली पारी में 8 गेंदों में बिना कोई रन बनाए भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए थे। दूसरी पारी में 6 गेंदों का सामना करते हुए इशांत शर्मा का शिकार बने थे।

प्रदर्शन 

भारत के विरुद्ध स्टोक्स का प्रदर्शन

स्टोक्स का भारत के खिलाफ बल्लेबाजी में संघर्ष करने का पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने भारतीय टीम के विरुद्ध 23 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 43 पारियों में 24.40 की औसत के साथ 1,025 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 31.17 की औसत के साथ 46 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 1 पारी में 5 विकेट हॉल लिया है।