LOADING...
ओवल टेस्ट: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, करुण नायर की हुई वापसी
फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

ओवल टेस्ट: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, करुण नायर की हुई वापसी

Jul 31, 2025
03:06 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के लिए आमने-सामने हैं। ओवल के मैदान पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में पिछड़ रही है और शुभमन गिल की कप्तानी में मेहमान टीम आखिरी टेस्ट को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। इस मैच से जुड़ी प्रमुख जानकारी पर एक नजर डालते हैं।

इंग्लैंड 

ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

बेन स्टोक्स फिट नहीं हैं और उनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इंग्लिश टीम में जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन और जैकब बेथेल को भी प्लेइंग इलेवन मौका मिला है। जोफ्रा आर्चर नहीं खेल रहे हैं। आखिरी टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।

भारत 

करुण, प्रसिद्ध और जुरेल को मिला मौका

भारतीय टीम में करुण नायर की वापसी हुई है। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है। वहीं, अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल नहीं हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

हेड-टू-हेड 

भारत के खिलाफ इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 1932 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अब तक 140 मुकाबले खेले गए हैं। 36 मुकाबलों में भारतीय टीम को जीत और 53 में हार मिली है। 51 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इंग्लैंड की धरती पर दोनों टीमों ने 71 मैच खेले गए हैं। 10 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 38 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 23 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

जानकारी

कप्तान गिल ने हारे सभी टॉस 

गिल इस टेस्ट सीरीज में पांचो टॉस हार चुके हैं, और यह भारतीय पुरुष टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार 15वीं टॉस हार है। दूसरी तरफ ओली पोप ने कप्तान के रूप में पहली बार टॉस जीता है।

ओवल 

ओवल में भारत ने जीते हैं 2 टेस्ट 

भारत ने ओवल में 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 2 में उन्हें जीत मिली है और 6 में शिकस्त का सामना किया है। इस बीच 7 मैच ड्रॉ भी रहे हैं। भारत ने यहां 1971 और 2021 में अजीत वाडेकर और विराट कोहली के नेतृत्व में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने इस मैदान पर कुल 106 टेस्ट खेले हैं। मेजबान टीम ने 45 टेस्ट जीते हैं और 24 मैच हारे हैं, जबकि 37 मैच ड्रॉ रहे हैं।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने इस मैदान पर 11 टेस्ट में 41.73 की औसत से 793 रन (2 शतक) बनाए हैं। भारत के सक्रिय खिलाड़ियों में केएल राहुल ने यहां 62.25 की औसत से 249 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने द ओवल में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (15) लिए हैं। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने यहां 25.23 की औसत से 26 विकेट लिए हैं।