Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्ट: जानिए ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 
फिलहाल सीरीज में पिछड़ रही है भारतीय टीम (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्ट: जानिए ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल 

Jul 22, 2025
08:56 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट 23 जुलाई से होगा। यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। भारत ने इस मैदान पर अब तक 1 भी टेस्ट नहीं जीता है और शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इस बार जीत के साथ नया इतिहास लिखने की कोशिश करेगी। आइए पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच 

कैसा है पिच का मिजाज?

ऐतिहासिक रूप से ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर खतरनाक उछाल देखने को मिलता रहा है। यह पिच पारंपरिक रूप से तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती थी। हालांकि, पिछले कुछ समय में यहां की पिच पर बल्लेबाजों के लिए आसानी हुई है। हाउस्टेट के मुताबिक, यहां पहली पारी का औसत स्कोर 324 रन है। इस मैदान पर हासिल किया गया सर्वोच्च लक्ष्य 294 रन है, जो इंग्लैंड ने 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।

प्रदर्शन 

इस मैदान पर दोनों टीमों का प्रदर्शन 

इंग्लैंड ने यहां अब तक 84 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम को 33 मैच में जीत मिली है। इंग्लैंड को सिर्फ 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। उसने यहां 36 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं। भारत ने इस मैदान पर 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 4 मैच में उसे हार मिली है। इसके अलावा 5 मैच ड्रा रहे हैं। भारत का इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर 432 रन रहा है।

आंकड़े 

ओल्ड ट्रैफर्ड से जुड़े प्रमुख आंकड़े 

ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल 85 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 32 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 17 मैच जीते हैं। इस बीच 36 टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इस मैदान पर सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (656/8 बनाम इंग्लैंड, 1964) के नाम पर दर्ज है। यहां पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड भारत (58/10 बनाम इंग्लैंड, 1952) के नाम पर है।

बारिश 

मैनचेस्टर टेस्ट में देखने को मिलेगा बारिश का खलल 

मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। मैच के पहले और 5वें दिन बारिश की सबसे ज्यादा संभावना है। एक्यूवेदर के मुताबिक, 23 जुलाई को मैनचेस्टर में 70 प्रतिशत और 27 जुलाई को 55 प्रतिशत तक बारिश हो सकती है। इन 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के रहने के उम्मीद है। इस बीच 26 जुलाई को सबसे कम बारिश की संभावना है।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

ओल्ड ट्रैफर्ड में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने 11 टेस्ट की 19 पारियों में 65.20 की औसत के साथ 978 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले लॉर्ड्स टेस्ट में भी शतक जड़ा था। क्रिस वोक्स ने इस मैदान पर 7 टेस्ट की 14 पारियों में 17.37 की औसत से 35 विकेट चटकाए हैं। शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक 6 पारियों में 101.17 की औसत के साथ 607 रन बनाए हैं।