बांग्लादेश से खुद को बचा पाएगी इंग्लैंड? जानिए आंकड़ो में कौन है आगे
8 जून, शनिवार को बांग्लादेश और मेज़बान इंग्लैंड की भिड़ंत विश्व कप 2019 के 12वें मैच में होगी। विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश का पलड़ा हमेशा भारी है। विश्व कप में खेले तीन मुकाबलों में बांग्लादेश ने दो बार इंग्लैंड को मात दी है। पिछले विश्व कप में इंग्लैंड को ही हराकर बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था। जानें, बांग्लादेश और इंग्लैंड के विश्व कप और वनडे के आंकड़े।
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड और बांग्लादेश 20 बार आमने-सामने आ चुके हैं। जिसमें 16 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं, तो 4 मैचों में बांग्लादेश को जीत मिली है।
दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक और लोवेस्ट टीम टोटल
वनडे के एक मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज़्यादा 391 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ बांग्लादेश का सर्वाधिक टीम टोटल 305 रन है। इंग्लैंड ने अब तक चार बार बांग्लादेश के खिलाफ 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। वहीं बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बार 300 से ज़्यादा रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ इंग्लैंड का लोवेस्ट टीम टोटल 204 रन है। वहीं बांग्लादेश ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम 134 रन बनाए हैं।
एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच एक पारी में सबसे ज़्यादा अतिरिक्त रन देने का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है। बांग्लादेश ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 33 रन अतिरिक्त के रूप में दिए थे।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा और सबसे कम रनों के अंतराल से जीत
इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज़्यादा रनों के अंतराल से जीत 2005 में दर्ज की थी। जब इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 168 रनों से हराया था। बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 2016 में 34 रनों से हराया था। इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे कम रनों के अंतराल से जीत 2016 में हासिल की थी जब वे 21 रनों से मुकाबला जीते थे। बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 2010 में पांच रनों से हराया था।
विश्व कप में दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
विश्व कप में इंग्लैंड और बांग्लादेश तीन बार भिड़ चुके हैं जिसमें दो बार बांग्लादेश को जीत मिली है तो वहीं एक बार इंग्लैंड जीती है। पिछले दो विश्व कप में लगातार बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया है।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम है। स्ट्रॉस ने बांग्लादेश के खिलाफ आठ मैचों में 610 रन बनाए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 मैचों में 469 और मुशफिकुर रहीम ने 11 मैचों में 441 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के इयोन मोर्गन के नाम नौ मैचों में 342 रन हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
वनडे में इन दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा विकेट बांग्लादेश के मौजूदा कप्तान मशरफे मुर्तजा (16) के नाम है। मौजूदा गेंदबाज़ों में शाकिब अल हसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 मैचों में 14 विकेट लिए हैं इंग्लैंड के जेक बाल ने बांग्लादेश के खिलाफ चार मैचों में आठ और लियाम प्लंकेट ने तीन मैचों में चार विकेट लिए हैं। मौजूदा बल्लेबाज़ों में बेन स्टोक्स और मोसद्देक हुसैन सबसे ज़्यादा (1) बार शून्य पर आउट हुए हैं।
दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा शतक और अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच सबसे ज़्यादा शतक इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस (2) के नाम है। वहीं मौजूदा बल्लेबाज़ो में सबसे ज़्यादा शतक बांग्लादेश के तमीम इकबाल (2) के नाम है। इंग्लैंड के जो रूट ने बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाया है। मौजूदा बल्लेबाज़ो में सबसे ज़्यादा अर्धशतक बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम (4) के नाम है। वहीं इंग्लैंड के जोस बटलर ने तीन अर्धशतक लगाए हैं