इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टुअर्ट ब्रॉड को 3 सफलता, जानिए उनके आंकड़े
एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 2 विकेट से मात दी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने 65 रन और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 44 रन बनाए। वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट अपने नाम किए। ब्रॉड ने 21 ओवर में 3 की इकॉनमी से 64 रन दिए। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 23 ओवर में 68 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
ब्रॉड ने बोलैंड को किया आउट
चौथे दिन स्टंप से पहले ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के 2 झटके। 22वें ओवर में उन्होंने मार्नस लाबुशेन को जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया। लाबुशेन ने 15 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 13 रन बनाए। 26वें ओवर में ब्रॉड ने स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। स्मिथ 6 रन ही बना सके। 5वें दिन की शुरुआत में ब्रॉड ने स्कॉट बोलैंड का विकेट चटकाया। बोलैंड ने 40 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 20 रन बनाए।