Page Loader
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टुअर्ट ब्रॉड ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
स्टुअर्ट ब्रॉड ने चटकाए 3 विकेट (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टुअर्ट ब्रॉड ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jul 08, 2023
11:53 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 224 रन पर सिमट गई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14.1 ओवर में 3.20 की इकॉनमी से 45 रन देकर 3 विकेट लिए। पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए थे। उन्होंने डेविड वॉर्नर (1) को जैक क्रॉली और ट्रैविस हेड (77) को बेन डकेट के हाथों कैच आउट कराया। इसी तरह टोड मर्फी (11) को LBW किया।

प्रदर्शन

ब्रॉड ने लिए हैं एशेज 2023 में सबसे ज्यादा विकेट

ब्रॉड अब एशेज 2023 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 3 मैच में 16 विकेट लिए हैं। पहले टेस्ट की पहली पारी में ब्रॉड ने 3 और दूसरी पारी में भी 3 विकेट चटकाए थे। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ब्रॉड ने 1 और दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे। ब्रॉड 165 टेस्ट की 305 पारियों में अब तक 27.58 की औसत और 2.97 की इकॉनमी से 598 विकेट चटका चुके हैं।