Page Loader
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं (तस्वीर:ट्विटर/@ICC)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े 

Jun 28, 2023
08:28 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से लंदन के लॉर्ड्स में दूसरे एशेज टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है। मैच के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर के 9,000 रन पूरे करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्मिथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से केवल चौथे बल्लेबाज ही हैं। आइए स्मिथ के टेस्ट करियर पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया के चौथे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं स्मिथ

जैसा कि पूर्व में बताया गया कि स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग (13,378) ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। उनके बाद इस सूची में एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) के नाम दर्ज हैं। स्मिथ ओवरऑल टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 17वें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर भारत के सचिन तेंदुलकर (15,921) हैं।

जानकारी

स्मिथ दूसरे सबसे कम पारियों में 9,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने 

स्मिथ (174) टेस्ट में दूसरे सबसे कम पारियों में 9,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारत के राहुल द्रविड़ (176) को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में पहले नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज कुमार संगाकारा (172) हैं।

रिपोर्ट

लॉर्ड्स में स्मिथ का रहा है कमाल 

सक्रिय खिलाड़ियों में स्मिथ के नाम लॉर्ड्स मैदान पर बतौर मेहमान बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यहां पर 5 मैचों में 58 से अधिक के औसत से 415 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 1 दोहरा शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं। लॉर्ड्स में उनके अंतिम तीन स्कोर 92, 58 और 215 रन रहे हैं। दूसरे टेस्ट में स्मिथ इस मैदान पर 500 टेस्ट रन का आंकड़ा छू सकते हैं।

रिपोर्ट

WTC के दूसरे चरण में जमकर गरजा था स्मिथ का बल्ला 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चरण (2021-2023) में स्मिथ के बल्ले ने जमकर आग उगली थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ ने दूसरे चरण में 20 मैचों की 32 पारियों में 1,407 रन बनाए थे। उन्होंने 52.11 की औसत और 47.74 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी काबिलियत दिखाई थी। इस बीच उन्होंने 5 बार नाबाद रहते हुए 4 शतक और 6 अर्धशतक भी जमाए। ओवरऑल बल्लेबाजों की सूची में वह 5वें नंबर पर रहे थे।

रिपोर्ट

स्मिथ के टेस्ट करियर पर एक नजर 

34 साल के स्मिथ ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर की थी। स्मिथ 99 टेस्ट मैचों में लगभग 60 की शानदार औसत के साथ 9,000 से अधिक रन बना चुके हैं। कम से कम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल डॉन ब्रैडमैन (99.94) का औसत ही स्मिथ से बेहतर है। स्मिथ टेस्ट करियर में 239 के उच्चतम स्कोर के साथ 31 शतक और 37 अर्धशतक जमा चुके हैं।