इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: वनडे क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है।
अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
दोनों टीमों ने कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका दिया है। पैट कमिंस टी-20 के बाद वनडे सीरीज में भी नहीं खेलेंगे।
इस बीच दोनों देशों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच रही है कड़ी टक्कर
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे 1971 में खेला गया था। अब तक 156 मैच हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया को 88 में जीत मिली है। 63 मैच इंग्लैंड ने अपने नाम किए हैं।
2 मैच टाई रहा है और 3 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकल पाया है।
इंग्लैंड की सरजमीं पर 73 मैच हुए हैं। 33 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और 36 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं। 2 मैच टाई और 2 में कोई नतीजा नहीं निकला है।
सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती हैं 14 वनडे सीरीज
अब तक दोनों टीमों के बीच 24 वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से 14 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती हैं और 10 सीरीज इंग्लैंड ने अपने नाम की हैं।
दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे सीरीज साल 2022 में खेली गई थी। इसे ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से अपने नाम किया था। इंग्लैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया को आखिरी बार वनडे सीरीज में हराया था।
उस सीरीज में 5 मुकाबले खेले गए थे। सभी मैच इंग्लैंड ने जीते थे।
प्रदर्शन
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने बनाए हैं।
उन्होंने 56 मैच में 40.66 की औसत से 1,952 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 121 रन है।
सक्रिय खिलाड़ियों में जोस बटलर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैच में 969 रन बनाए हैं।
गेंदबाजी में आदिल राशिद ने 26 मैच में 29.25 की औसत से 47 विकेट झटके हैं।
बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन
रिकी पोटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 39 मैच की 38 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 48.42 की औसत से 1,598 रन बनाए हैं।
सक्रिय खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ ने 34 मैचों में 83.94 की औसत से 1,103 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।
ब्रेट ली के नाम 37 मैच में 65 विकेट है। सक्रिय खिलाड़ियों में मिचेल स्टार्क ने 38 विकेट लिए हैं।