इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: नाथन लियोन ने लिए 4 विकेट, जानिए आंकड़े
एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड दूसरी पारी में 273 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के गेंदबाज नाथन लियोन ने दूसरी पारी में 24 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 3.30 की इकॉनमी से 80 रन देकर 4 विकेट लिए। लियोन ने पहली पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए थे। ऐसे में उनके इस मैच में 8 विकेट हो गए।
लियोन का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
लियोन ने जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉनी बेयरस्टो और ओली रॉबिन्सन के विकेट चटकाए। उन्होंने टेस्ट में 8वीं बार रूट को आउट किया। लियोन ने 121 टेस्ट की 227 पारियों मे अब तक 31 की औसत और 2.94 की इकॉनमी से 495 विकेट अपने नाम कर किए हैं। वह जल्द ही 500 विकेट का आंकड़ा छू सकते हैं। लियोन ने इंगलैंड में खेलते हुए टेस्ट में 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।