
एशेज 2023: नाथन लियोन लॉर्ड्स टेस्ट में हासिल कर सकते हैं खास उपलब्धि, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 का दूसरा मुकाबला 28 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
पहला टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।
अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। वह टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने से सिर्फ पांच विकेट दूर हैं।
आइए क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में लियोन के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्राथ के क्लब का हिस्सा बन सकते हैं लियोन
लियोन अपने टेस्ट करियर में अब तक 121 मैचों में 30.99 की औसत से 495 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 23 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के साथ 500 विकेट के क्लब में शामिल होने के करीब हैं।
मुथैया मुरलीधरन (800), वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (686), अनिल कुंबले (619), स्टुअर्ट ब्रॉड (588), ग्लेन मैकग्राथ (563) और कर्टनी वॉल्श (519) इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं।
रिपोर्ट
एशिया के बाहर किसी स्पिनर द्वारा लिए गए दूसरे सबसे अधिक विकेट
ऑफ स्पिनरों में केवल मुरलीधरन के पास लियोन से अधिक टेस्ट विकेट दर्ज हैं।
लियोन ने 84 टेस्ट मैचों में एशिया के बाहर 327 टेस्ट विकेट लिए हैं जो स्पिनरों में वॉर्न (514) के बाद दूसरे सबसे अधिक हैं।
लियोन ने घर में खेले गए 62 टेस्ट मैचों में 31.64 की औसत से 238 विकेट लिए हैं।
घर से बाहर 54 टेस्ट में उन्होंने 29.48 की औसत से 237 विकेट लिए हैं। 5 तटस्थ मैचों में उन्होंने 20 विकेट लिए।
रिपोर्ट
लियोन के नाम दर्ज हैं एशेज में 100 से अधिक विकेट
लियोन ने 29 एशेज टेस्ट में 29.36 की औसत से 109 विकेट लिए हैं। वह 2 बार 5 विकेट हॉल लेने में भी कामयाब रहे।
उन्होंने मौजूदा सीरीज के शुरुआती मैच में 2 बार 4 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की 2 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
सक्रिय गेंदबाजों में केवल स्टुअर्ट ब्रॉड (137) और जेम्स एंडरसन (113) के पास उनसे अधिक एशेज विकेट हैं। आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में पैट कमिंस (77) उनसे पीछे हैं।
रिपोर्ट
इंग्लैंड में कैसे हैं लियोन के एशेज आंकड़े?
इंग्लैंड में अपनी चौथी एशेज सीरीज खेल रहे लियोन ने यहां की परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया है।
इस 35 वर्षीय खिलाड़ी ने यहां 14 एशेज टेस्ट में 53 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी औसत 31.16 की रही और इकॉनमी रेट 3.00 की रही।
कुल मिलाकर लियोन ने इंग्लैंड की धरती पर 15 टेस्ट मैचों में 29.51 की औसत से 58 विकेट हासिल किए हैं।
रिपोर्ट
यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर
पिछले टेस्ट में लियोन इंग्लैंड में 50 एशेज विकेट पूरे करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन चुके हैं।
वह हमवतन वॉर्न (129), क्लेरी ग्रिमेट (67), ह्यू ट्रम्बल (67) और बिल ओरेली (50) के साथ विशिष्ट सूची में जगह बनाने वाले स्पिनर बन चुके हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज लांस गिब्स (62) इंग्लैंड की धरती पर 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य मेहमान स्पिनर हैं।