LOADING...
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मोईन अली ने लगाया टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक, पूरे किए 3,000 रन
मोईन ने 82 गेंदों पर बनाए 54 रन (तस्वीर: ट्विटर/@englandcricket)

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मोईन अली ने लगाया टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक, पूरे किए 3,000 रन

Jul 20, 2023
08:39 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज 2023 के चौथे टेस्ट में मोईन अली ने पहली पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 82 गेंदों पर 65.85 की स्ट्राइक रेट से और 7 चौकों की मदद से 54 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। यह मोईन के टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 5 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 155 रन है।

प्रदर्शन

पहले टेस्ट में मोईन ने बनाए थे 37 रन

मोईन ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 18 रन और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे। इसी तरह 3 विकेट भी लिए थे। उंगली की चोट के कारण वह दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में मोईन ने 46 गेंदों पर 21 रन बनाए थे। साथ ही दूसरी पारी में उन्होंने 15 गेंदों पर 5 रन बनाए थे। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 26 ओवर गेंदबाजी की थी और 2 विकेट अपने नाम किए थे।

जानकारी

मोईन अली ने बनाए ये रिकॉर्ड

मोईन ने टेस्ट क्रिकेट में 3,000 से ज्यादा रन और 200 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट में 3,000 रन बनाने वाले 45वें इंग्लिश खिलाड़ी हैं। वह इंग्लैंड के 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले सक्रिय खिलाड़ी हैं।