इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: जोश टंग ने चटकाए 3 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोश टंग ने 24 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 98 रन देकर 3 विकेट लिए। पहले टेस्ट में मोईन अली की उंगली में चोट लग गई थी। ऐसे में इस मैच में उनकी जगह टंग को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। 1 जून, 2023 को आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले टंग ने 2 टेस्ट की 3 पारियों में 8 विकेट लिए हैं।
टंग ने सलामी बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन
24वें ओवर की पहली गेंद पर टंग ने ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट झटका। उन्होंने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को 17 के स्कोर पर बोल्ड किया। 30वें ओवर की 5वीं गेंद पर टंग ने डेविड वार्नर को बोल्ड किया। वार्नर ने 88 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। 96वें ओवर में टंग ने स्टीव स्मिथ को बेन डकेत के हाथों कैच आउट कराया। स्मिथ ने 184 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके भी लगाए।