इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: क्रिस वोक्स की शानदार वापसी, चटकाए 3 विकेट
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन कंगारू टीम पहली पारी में 263 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जहां मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी की, वहीं इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड और क्रिस वोक्स में बेहतरीन गेंदबाजी की।
वोक्स ने 17 ओवर में 4.30 की इकॉनमी से 73 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श के विकेट चटकाए।
प्रदर्शन
मार्क वुड ने लिए 5 विकेट
लाबुशेन ने 21 रन, हेड ने 39 रन और मार्श ने 118 रन की पारी खेली। सीरीज के पहले 2 टेस्ट में वोक्स इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
लगातार 2 मैच हारने के बाद टीम ने 3 बदलाव किए। वोक्स के अलावा मार्क वुड ने 11.4 ओवर में 2.90 की इकॉनमी से 34 रन देकर 5 विकेट लिए।
स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथ भी 2 सफलता लगीं। वोक्स ने अब तक 46 टेस्ट में 133 विकेट लिए हैं।