इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल हैं 100+ विकेट वाले 6 गेंदबाज, टेस्ट इतिहास में पहला मौका
एशेज सीरीज 2023 का चौथा टेस्ट मैच इस समय ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम फिलहाल मैच में आगे नजर आ रहा है और उसकी स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। इस मुकाबले में एक खास संयोग देखने को मिल रहा है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी एकादश में 100 से अधिक विकेट लेने वाले 6 गेंदबाज एक साथ खेल रहे हैं। आइए इस रिकॉर्ड के बारे में और अधिक जानते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा
तेज गेंदबाज मार्क वुड ने शुक्रवार को स्टीव स्मिथ को आउट करके इस प्रारूप में अपना 100वां विकेट भी लिया। वुड ने इसके अलावा उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड का भी अपना शिकार बनाया। वुड के ट्रिपल स्ट्राइक से इंग्लैंड ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में यह पहली प्लेइंग इलेवन है जिसमें इस प्रारूप में 100 से अधिक विकेट लेने वाले 6 खिलाड़ी शामिल हैं।
इन 6 गेंदबाजों ने किया ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम
इंग्लैंड इस मुकाबले में 4 विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और 2 गेंदबाजी ऑलराउंडर्स के साथ खेल रहा है। इन सभी के खाते में 100 से अधिक टेस्ट विकेट दर्ज हैं। पहले तेज गेंदबाजों की बात करें तो इनमें जेम्स एंडरसन (689), स्टुअर्ट ब्रॉड (600), क्रिस वोक्स (142) और अब वुड (101) के नाम शामिल हैं। इसके अलावा टीम में कप्तान बेन स्टोक्स (197) और मोईन अली (201) के रूप में दो ऑलराउंडर खेल रहे हैं।
वर्तमान सीरीज में कैसा रहा है इन गेंदबाजों का प्रदर्शन?
वर्तमान सीरीज में ब्रॉड अब तक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। ब्रॉड ने अब तक 4 मैचों में 27.67 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। वोक्स ने 2 मैचों में 18.42 की औसत से अब तक 12 विकेट झटके हैं। वुड ने 2 मैचों में 11 शिकार करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। मोईन ने 3 मैचों में 6, एंडरसन ने 3 मैचों में 4 और स्टोक्स ने 4 मैचों में 3 विकेट लिए हैं।
ओल्ट ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड का पलड़ा काफी भारी
ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 592 का विशाल स्कोर बनाया। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 275 रन की अच्छी खासी बढ़त हासिल हुई है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 113 रन पर ही 4 विकेट गंवा चुका है। फिलहाल मैच में पूरे 2 दिन का खेल शेष है और इंग्लैंड की जीत तय नजर आ रही है।