इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: बारिश के चलते 5वें दिन भी बारिश से धुला पहले सत्र का खेल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज 2023 के चौथे मैच के 5वें दिन का खेल बारिश के चलते शुरू नहीं हो पाया है। बारिश के चलते मुकाबले का पहला सत्र भी धुल गया। मैनचेस्टर में भारी बारिश के कारण अभी खेल शुरू होने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 3:30 बजे शुरू होना था। कुछ समय बाद अगर बारिश रुक भी जाती है तो मैदान को सुखाने में समय लगेगा।
चौथे दिन भी बारिश ने डाला था मैच में खलल
इससे पहले चौथे दिन का खेल भी बारिश के कारण देरी से शुरू हो सका था। चौथे दिन का पहला और तीसरा सत्र बारिश में धुल गया था। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं। इस समय कंगारू टीम 61 रन से पीछे चल रही है। स्टंप्स तक क्रीज पर मिचेल मार्श (31*) और कैमरून ग्रीन (3*) बने हुए हैं।